सिद्ध नजर गुटिका :
अगर व्यापार एवं कार्य क्षेत्र में हमेशा बाधाएं आती है, घर में अशांति और क्लेश बने रहते हैं, किसी न किसी का स्वास्थ्य हमेशा ख़राब रहता है, बच्चे परेशान रहते हैं, आमदनी आते ही खर्चे शुरू हो जाते है परिश्रम का फल नहीं मिलता, नए कार्य सोचते है परन्तु शुरू नहीं कर पाते तो ये नजर दोष का प्रभाव है. इसके कारगर उपाय के लिए "सिद्ध नजर गुटिका" को लगाये. ये न सिर्फ नजर दोष दूर करती है बल्कि ऐसी किसी भी बुरी उर्जा के लिए कवच का काम करती है.
लाल किताब के अनुसार बुरी नजर, टोन-टोटके, व्यापार बंदी एवं अकस्मात् हानि से रक्षा के साथ गृह स्वामी एवं वाहन की सुरक्षा हेतु बहुत ही शक्तिशाली एवं प्रभावी उपाय है. "सिद्ध नजर गुटिका" एक दुर्लभ फल है जिसे इंडोनेशिया एवं दक्षिण भारत से नजर के वृक्ष से प्राप्त किया जाता है.
ज्योतिष मतों के अनुसार नजर दोष होने अथवा घर / कार्य में बाधा होने पर सम्पूर्ण लाभ के लिए कम से कम 2 गुटिका सेट (3 बीड में) घर एवं कार्य स्थल पर अवश्य लगाना चाहिए.
यदि ऐसा लगता है की आपके माकन या दूकान या किसी इंसान को बुरी नजर लगी है, रिश्तों अथवा कार्यों में लगातार अडचनें आ रही हैं तो सम्पूर्ण लाभ के लिए 3 बीड वाली 2 गुटिका मकान एवं कार्य क्षेत्र में अवश्य लगाये.
नियम एवं शर्तें -
1- नजर गुटिका एक फल है.
2- 3 बीड लाल धागे में पिरोया हुआ 1 सेट है.
3- बीड 15 mm साइज़ का है.
4- डिलीवरी शुल्क सम्मिलित है.
5- डिलीवरी 5-7 कार्य दिवसों में होगी.