सफेद मूंगा पहनने के फायदे
रत्न शास्त्र के अनुसार, सफेद मूंगा मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में जो लोग किसी मानसिक अशांति से गुजर रहे हों, उन्हें सफेद मूंगा जरूर धारण करना चाहिए। इसके अलावा यदि पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो, तो पति-पत्नी दोनों को सफेद मूंगा धारण करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, इससे उनके रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और आपसी संबंध में भी मजबूती आएगी।
सफेद मूंगा किसे धारण करना चाहिए?
धारण करने की विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार की सुबह उठकर स्नान करके मूंगा रत्न हो एक बर्तन में गंगाजल डालकर डुबो दें। इसके बाद 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए इसे धारण कर लें। सफेद मूंगा को चांदी की धातु में पहनना सबसे शुभ माना जाता है। चांदी के अलावा आप इसे सोने और पंचधातु में भी पहन सकते हैं।
नियम एवं शर्तें -
1- सफेद मूंगा लैब द्वारा प्रमाणित रहेगा.
2- सम्पूर्ण भारत में डिलीवरी फ्री रहेगी.
3- डिलीवरी 5-7 कार्य दिवसों में होगी.