पाइराइट :
इस उपरत्न का यह नाम ग्रीक शब्द पाइर(Pyr) से बना है जिसका अर्थ है - आग. यह एक ऎसा खनिज है जो सोने के साथ विलक्षण समानता रखता है. यह उपरत्न सोने का भ्रम पैदा करता है और व्यक्ति इसकी चमक देखकर धोखा जाते हैं. लेकिन यह बात भी सत्य है कि इस उपरत्न में थोडी़ सी मात्रा सोने की अवश्य होती है जिससे यह उपरत्न बहुत कीमती बन जाता है. यह उपरत्न सोने के सादृश्य दिखने के कारण पारंपरिक रुप से धन, रुपया तथा अच्छे भाग्य का प्रतीक बन गया है. सूर्य की भांति चमकने वाला रंग इसे सूर्य के साथ जोड़ता है.
फायदे -
- यह एक अदभुत उपरत्न है जो धारणकर्त्ता को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करता है.
- उनके मस्तिष्क में नए विचारों की एक चिंगारी सी छोड़ता है. जिससे वह रचनात्मक विचार रख सकें और अपने नए विचारों को दूसरों के समक्ष बताने में झिझके नहीं.
- पाइराइट उपरत्न कई तरह की श्रेणियों में पाया जाता है. आयरन पाइराइट के लिए ऎसी धारणा मानी गई है कि यह धारक को अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करने वाला उपरत्न है.
- यह उपरत्न बुद्धिबल को बढा़वा देने में सहायक होता है.
- सूर्यमुखी पाइराइट धारक को कवच के जैसी सुरक्षा प्रदान करता है.
- यह नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकने का काम करता है.
- यह उपरत्न धारणकर्त्ता को शारीरिक, भौतिक तथा भावनात्मक स्तर पर सुरक्षा प्रदान करता है.
- यह उपरत्न एक अदभुत ढ़ाल बनकर विभिन्न स्त्रोतों से आने वाले बुरे विचारों को आने से रोकने का कार्य करता है.
- यह व्यक्ति के अंदर आई जड़ता अर्थात निष्क्रियता को समाप्त करता है. धारक के भीतर समाई अपर्याप्तता की भावना को बाहर निकालता है.
- धारक को जिस क्षेत्र में ऊर्जा की कमी का अनुभव हो रहा है उस क्षेत्र में इस उपरत्न का उपयोग किया जा सकता है. इस उपरत्न को कार्यक्षेत्र पर भी रखा जा सकता है.
- यह उपरत्न धारक को सिक्के का दूसरा पहलू दिखाने में मदद करता है. इसे धारण करने से जातक के अंदर सुस्ती तथा आलस्य का अंत होता है. वह अपने भीतर चुस्ती तथा ताजगी का अनुभव करता है.
- जल्दी-जल्दी थकान होने पर इस उपरत्न का उपयोग करने से लाभ होता है.
- यह उपरत्न मुख्य रुप से धारक को ऊर्जा, शक्ति तथा सुरक्षा प्रदान करने वाला होता है.
- यह उपरत्न धारक को खुले रुप से दूसरों के साथ संवाद करने में मदद करता है.
- विचारों को इमानदारी से व्यक्त करता है. जिन्हें निर्णय लेने में कठिनता का अनुभव होता है या जो दुविधा की स्थिति में अधिक रहते हैं उनके आत्म-विश्वास में यह उपरत्न वृद्धि करता है.
- यह ध्यान लगाने में सहायक होता है.
- यह शारीरिक सहनशक्ति तथा बल में वृद्धि करता है. बुद्धि को सही दिशा में ले जाकर धारक को विचारों को बुद्धिमत्ता पूर्वक लागू करने में सहायक होता है.
- धारक की धन-सम्पत्ति बढा़ने में यह उपरत्न सहायक होता है.
- यह उपरत्न धारक के भीतर आक्सीजन को रक्त तक पहुंचाने में सहायता करता है. यह आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि करने में सहायक होता है. संचार तंत्र को बल प्रदान करता है. यह फेफडो़ के लिए लाभदायक होता है. जिन व्यक्तियों को अस्थमा अथवा दमे की शिकायत रहती है उनके लिए यह उपरत्न अत्यंत फायदेमंद है. यह उपरत्न अनियंत्रित हार्मोन्स को नियंत्रित रखने में सहायक होता है. महिलाओं की माहवारी को नियंत्रित रखता है.
- इस उपरत्न में अग्नि तथा पृथ्वी तत्व की ऊर्जा मौजूद होती है. यह शरीर के मूलाधार चक्र को नियंत्रित करने में सहायक होता है.
नियम एवं शर्तें -
1-Original Pyrite Stone.
2- स्टोन का वजन करीब 10 ग्राम आयेगा.
3- डिलीवरी शुल्क सम्मिलित है.
4- डिलीवरी 5-7 कार्य दिवसों में होगी.