नर्मदेश्वर शिवलिंग पेंडल :
नर्मदेश्वर शिवलिंग पेंडल धारण करने से आप भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि भगवान शिव भोले-भंडारी है। जो अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होते हैं। नर्मदेश्वर शिवलिंग पेंडल धारण करने वाले भक्त पर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है, और भोलेनाथ इस पेंडल को धारण करने वाले के साथ सदैव रहते हैं। यह नर्मदा नदी के तट पर पाए जाने वाले पवित्र पत्थर सबसे अलग और चमकीले होते है जो बहाव के कारण अपने आप में ही गोलाकार और अंडाकार हो जाते है। इसके बाद ये पत्थर शिल्पकारों के द्वारा इकट्ठे किये जाते है और फिर तराशने के बाद इन्हे पूरी दुनिया में भेजा जाता है।
यह अत्यंत ही पवित्र पेंडल है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त है। शिवलिंग के माध्यम से ऊर्जा का प्रवाह होता है और इसी प्रकार इस पेंडल के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में प्रवेश करती है, एवं साधक को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। शिवलिंग का पेंडल किसी भी धागे या चेन में पहना जा सकता है।
नर्मदेश्वर शिवलिंग पेंडल को धारण करने के लाभ -
धारण विधि :
किसी भी सोमवार को अच्छे मुहूर्त में मंदिर या अपने घर के मंदिर में 1 माला ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए इसे धारण करें।
नियम एवं शर्तें -
1- नर्मदेश्वर शिवलिंग पत्थर का है तथा इसका पेंडल स्टील का बना है..
2- Size 3.5 cm x 1.5 cm.
3- इसके साथ लाल धागा धारण करने हेतु आएगा.
4- डिलीवरी शुल्क सम्मिलित है.
5- डिलीवरी 5-7 कार्य दिवसों में होगी.